4.7

of 5
4.7/5

4.8/5

1860 Reviews

4.6/5

1630 Reviews

4.7/5

2100 Reviews

Testimonial

5 साल नहीं, 1 से डेढ़ साल में ही पूरी तरह राहत मिल गई 
वर्ष 2013 से सोराइसिस की समस्या थी। सबसे पहले हाथ पर एक छोटा सा निशान था। जिसे मैंने छोटी सी समझा और गांव के ही सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर को दिखाया। जिन्होंने कहा कि यह मौसमी के हिसाब से होती है जो धीरे-धीरे ठीक हो जाएगी। लेकिन कुछ समय बाद वैसे ही निशान पीठ पर दिखाई देने लगे। इस तरह के निशान धीरे-धीरे बढ़ने भी लगे। इस पर खरगोन के ही एक निजी चिकित्स के पास गया जो एमबीबीएस डॉक्टर थे। जिन्होंने बोला कि सोराइसिस एक गंभीर बीमारी है जो जड़ से खत्म नहीं हो सकती। मैं बहुत परेशान हो गया। क्योंकि अब मेरे पूरे शरीर पर निशान दिखने लगे थे। इस बीच में एक बैंक गया था जहां गांव के ही एक वरिष्ठ डॉक्टर मिले जो खरगोन के होम्योपैथिक चिकित्सालय में डॉक्टर है। जिनसे मैंने अपनी बीमारी के बारे में बताया और पूछा कि सोराइसिस ठीक हो सकता है तो वे बोले कि ऐलोपैथी में नहीं होम्योपैथी में इसका इलाज है। उन्होंने ही मुझे डॉक्टर एके द्विवेदी जी का नाम बताया और इलाज लेने के लिए कहा। मैं इंदौर पहुंचा और डॉ. द्विवेदी को दिखाया। जिन्होंने मुझे देखने पर बोला कि यह बीमारी तो ज्यादा फैल गई है। इसके लिए 5 साल तक इलाज लेने पड़ेगा। मैंने हां करते हुए इलाज शुरू किया। लेकिन आपको बताना चाहूंगा कि पांच साल नहीं करीब एक से डेढ़ साल इलाज लेने पर मैं पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गया हूं। मैं डॉ. एके द्विवेदी का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। अब तक मैंने सुना ही था कि डॉक्टर भगवान का रूप होते हैं लेकिन आज मैंने डॉक्टर एके द्विवेदी के रूप में उन भगवान को भी देख लिया।
– महेश पाटीदार, शिक्षक (खरगोन)
5/5
5/5

दो-ढाई माह के इलाज में ठीक हो गई मेरी बीमारी


करीब 4-5 साल पहले मुझे खुजली होने लगी। तो मैंने ध्यान नहीं दिया। लेकिन कुछ समय बाद में बीमार हो गया। ऐसे में स्वयं ही मेडिकल दुकान पर पहुंचकर दवाई ले ली। एक दुकान से ली ठीक नहीं हुआ तो दूसरी दुकान से दवा ली। ऐसे करते हुए कई दुकाने से दवा लेकर स्वयं ही खाई। ऐसा करते हुए मैंने काफी समय निकाल दिया। ऐसा करते करते नई लाइजाल जैसी बीमारी आगे बढ़ते गई। तो मुझे लगा कि यह ज्यादा ही बढ़ गई है। खुजली इतना ज्यादा हो गई कि मुझे काफी परेशानी होने लगी। खुजली एक बार चालू हो जाती थी तो ऐसा लगता था इसे हटा ही दूं और हर वक्त मुझे खुजली चलती थी। ऐसे मैं एमवाय हॉस्पिटल पहुंचा और चर्म रोग विशेषज्ञों को दिखाया। लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। फिर किसी ने बताया कि यह फंगस है और ऐसे ठीक नहीं होगा। कई अस्पालत गया। 7-8 महीने तक इलाज लिया लेकिन ठीक नहीं हुआ तो एक साथी ने डॉक्टर एके द्विवेदी का नाम बताया और बोले कि वे होम्योपैथिक चिकित्सक है उन्हें दिखाओ। तो डॉ. द्विवेदी जी के पास आया। सज्जन और सरल व्यक्तित्व वाले डॉ. एके द्विवेदी जी ने मात्र 2 ढाई महीने में इलाज कर मुझे स्वस्थ्य कर दिया।

5/5

एक साल में ठीक हो गई मेरी बीमारी


एक आरोपी को पड़ने के दौरान एक अंगुली में चोट हुई थी और फैक्चर हो गया था। जिसे मैंने डॉक्टर को दिखा दिया था। लेकिन मेरे दाहिने हाथ का नाखून काला हो गया था। मैंने ब्लड कॉल्ट समझकर इगनोर करता रहा। इसी दौरान दूसरी अंगुली का नाखून भी काला हो गया और खुजली जैसा होने लगा। इस पर मैंने एक डॉक्टर से कॉनटेक्ट किया। स्कीन भी फटने लगी। डॉक्टर चर्म रोग विशेषज्ञ थे। जिन्होंने कुछ दिन इलाज दिया और मुझा कोई फर्क लग रहा है। तो मैंने ना कहा तब उन्होंने इंदौर दिखाने की सलाह दी। इस पर मैंने पता किया तो के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. एके द्विवेदी के बारे में पता चला कि ये इस रोग के विशेषज्ञ है। तब समय लेकर गीताभवन उनके क्लीनिक पहुंचे। उन्होंने आश्वासन दिया कि देर आए दूरस्त और बोले कि मैं इसे ठीक करूंगा। सीरोसिस का रोग बताया। 15 दिन बाद दिखाने आने का कहा। एक साल तक इलाज कराया। अब 99 प्रतिशत ठीक हो चुका हूं। क्योंकि मैंने धैर्य रखा इसलिए मैं ठीक भी हो गया हूं। यदि आपको किसी तरह की बीमारी है तो आप एडवांस होम्योपैथी को अपनाएं। मैं डॉक्टर एके द्विवेदी को धन्यवाद देना चाहता हूं।

Get One Step Ahead Of Disease

Imperdiet aliquet est vel nulla turpis eu consequat ullamcorper a egestas suspendisse faucibus eu velit, phasellus pulvinar lorem et libero et tortor, sapien nulla.

Subsribe To Our Newsletter

Stay in touch with us to get latest news and special offers.

Address

8/9, Gita Bhawan Rd, ManoramaGanj, Indore, MadhyaPardesh 452001

28, Sector A, Greater Brajeshwari, Indore, MadhyaPardesh 452001

Call Us

+91 9993700880
+91 9098021001
+91 9893519287
0731-4064471
0731-4989287

Email Us

drakdindore@gmail.com